राष्ट्रीय: बनभूलपुरा हिंसा मामला पुलिस ने और 10 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार, अब तक 68 पकड़े गए
हल्द्वानी, 20 फरवरी (आईएएनएस)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में पिछले दिनों हुई हिंसा के मामले में पुलिस को सोमवार को एक और कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने और 10 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। इनके पास से 2 कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए 10 उपद्रवियों में 2 वांटेड भी शामिल हैं, जिनके नाम तसलीम और वसीम हैं। इन 2 वांटेड अपराधियों के गिरफ्तार होने के बाद अब तक कुल 5 वांटेड अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल की सप्लाई करने वाले अरबाज को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए उपद्रवियों की संख्या अब 68 हो गई है।
नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया कि हल्द्वानी हिंसा मामले में सोमवार को 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। दो मुख्य आरोपी तसलीम और वसीम को भी गिरफ्तार किया गया है। मास्टरमाइंड अब्दुल और उसका बेटा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Feb 2024 2:34 PM IST