राष्ट्रीय: राजस्थान बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.03 प्रतिशत बच्चे पास, छात्राओं ने बाजी मारी

राजस्थान बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.03 प्रतिशत बच्चे पास, छात्राओं ने बाजी मारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा और बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने परीक्षा के परिणाम जारी किए। इस बार बोर्ड का कुल परिणाम 93.3 प्रतिशत रहा।

अजमेर, 29 मई (आईएएनएस)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा और बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने परीक्षा के परिणाम जारी किए। इस बार बोर्ड का कुल परिणाम 93.3 प्रतिशत रहा।

राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्रों का परिणाम 92.64 प्रतिशत तो वहीं छात्राओं का परिणाम 93.46 प्रतिशत रहा है। करौली की रहने वाली खुशबू गुर्जर के 97 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है। पिछले साल यानी 2023 में परीक्षा परिणाम 90.49 प्रतिशत रहा था।

बोर्ड परीक्षा में 5,45,653 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 3,49,873 छात्रों ने सेकेंड डिविजन और 71,422 छात्रों ने थर्ड डिविजन हासिल की है। वहीं, 444 विद्यार्थियों को पास कैटेगरी में रखा गया है और 27,797 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री मिली है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 May 2024 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story