धर्म: भैरव गदेरे में हिमखंड टूटने से बंद मार्ग को खोला गया, 100 मीटर बंद मार्ग से हटाई गई बर्फ
रुद्रप्रयाग, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू हो गई है। भैरव गदेरे में हिमखंड टूटने से बंद हुए सौ मीटर पैदल मार्ग को 50 मजदूरों ने कड़ी मेहनत से खोल दिया है।
यहां दस फीट गहराई तक बर्फ हटाकर रास्ता बनाया गया है। पुनर्निर्माण कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी के 160 मजदूर धाम पहुंच गए हैं, जबकि घोड़ा-खच्चरों से केदारनाथ के लिए डीजल पहुंचाया जा रहा है। जिससे काम करने वाले मजदूरों को खाने-पीने की किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
आगामी दस मई को बाबा केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियों को पूरा किया जा रहा है, जिससे यात्रा शुरू होने पर देश-विदेश से बाबा के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया कराई जा सके।
केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में मौसम बड़ी दिक्कतें पैदा कर रहा है। खराब मौसम के कारण हिमखंड जोन पर निरंतर खतरा बना हुआ है, इसके बावजूद भी पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू हो गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 April 2024 3:00 PM IST