राष्ट्रीय: बिहार में 100 साल से ज्यादा आयु वाले मतदाताओं की संख्या 21 हजार से ज्यादा
पटना, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि चुनाव आयोग बिहार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह तैयार है। यहां के राजनीतिक दलों ने कई सुझाव दिए हैं। उन्होंने मतदाताओं से भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची टीम ने तीन दिनों तक रहकर समीक्षा की। इस दौरान कई अधिकारियों और राजनीतिक दलों के साथ टीम ने बैठक की।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.64 करोड़ है। इस बार लोकसभा चुनाव में 9.26 लाख वोटर्स पहली बार मतदान करेगे। यहां 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 21 हजार से अधिक है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की कोशिश है कि मतदाता सूची स्वस्थ और शुद्ध हो। चुनाव के पूर्व सभी मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र मिल जाए, इसकी कोशिश की जा रही है। इस बार ईवीएम की सारी जानकारी राजनीतिक दलों को दी जाएगी। राजनीतिक दलों को हर मूवमेंट की जानकारी होगी। उम्मीदवारों को प्रचार करने के लिए 5 की जगह 14 गाड़ियों की सुविधा होगी। सीमा पर गहन जांच अभियान चलाया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Feb 2024 7:59 PM IST