मानवीय रुचि: उत्तराखंड पौड़ी में अनियंत्रित बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, पांच की मौत 15 घायल

उत्तराखंड  पौड़ी में अनियंत्रित बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, पांच की मौत 15 घायल
उत्तराखंड में पौड़ी से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर रविवार को एक बस गहरी खाई में गिर गई। घटना में पांच लोगों की जान चली गई और 15 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

पौड़ी, 12 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड में पौड़ी से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर रविवार को एक बस गहरी खाई में गिर गई। घटना में पांच लोगों की जान चली गई और 15 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। घायलों को बचाने का सिलसिला जारी है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गिर गई।

बस पौड़ी शहर से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर सत्याखाल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गिरने के बाद वह एक पेड़ से टकराकर रुक गई हालांकि उसके परखच्चे उड़ गए।

हादसे के वक्त बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, सड़क पर फिसलन और वाहन की तेज रफ्तार को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

मौके पर एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस प्रशासन बल और स्थानीय लोग बचाव एवं राहत कार्य में मदद कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Jan 2025 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story