विश्व दृष्टि दिवस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 1000 कर्मचारियों की हुई जांच, सीईओ लोकश एम. ने किया शुभारंभ

नोएडा, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सेक्टर-93 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम तथा सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित हुआ।
इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों, विशेषकर स्वच्छता कर्मियों, को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और समय पर जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना था। इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन विजुअल आइज इंडिया के सहयोग से किया गया।
संस्था के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने प्राधिकरण के कर्मचारियों की आंखों की जांच कर आवश्यक उपचार भी वहीं पर उपलब्ध कराया। जांच के दौरान जिन कर्मचारियों को चश्मे की आवश्यकता थी, उन्हें तत्काल चश्मे भी प्रदान किए गए। शिविर के दौरान डॉक्टरों ने कर्मचारियों को नेत्र स्वच्छता, नियमित जांच की आवश्यकता और सामान्य आंख संबंधी बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी।
साथ ही कर्मचारियों को यह भी बताया गया कि वे अपने बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता की आंखों की देखभाल के प्रति भी सजग रहें, ताकि दृष्टि संबंधित समस्याओं का समय रहते निदान किया जा सके।
इस अवसर पर लगभग 1000 कर्मचारियों की नेत्र जांच की गई, जिनमें बड़ी संख्या में स्वच्छता कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकश एम. ने किया।
उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “आंखें हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं, इसलिए सभी को अपने नेत्र स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। नियमित जांच और सही समय पर उपचार से कई गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है।”
शिविर में नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें एसपी सिंह (महाप्रबंधक, जन स्वास्थ्य/सिविल), एके अरोड़ा (महाप्रबंधक, जन स्वास्थ्य/सिविल), इन्दु प्रकाश (जन स्वास्थ्य), गौरव बंसल (परियोजना अभियंता, जन स्वास्थ्य-प्रथम), आरके शर्मा (परियोजना अभियंता, जन स्वास्थ्य-द्वितीय) और गाइडेड फॉरच्यून समिति की टीम शामिल रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 9:25 PM IST