स्वास्थ्य/चिकित्सा: डॉ. विनीता धुर्वे ने 101 जुड़वां बच्चों की डिलीवरी कराने का बनाया अनोखा रिकॉर्ड

डॉ. विनीता धुर्वे ने 101 जुड़वां बच्चों की डिलीवरी कराने का बनाया अनोखा रिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जिला अस्पताल की मदर चाइल्ड यूनिट में कार्यरत डॉ. विनीता धुर्वे ने महज ढाई साल में 101 जुड़वां बच्चों की डिलीवरी कराकर एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है।

दुर्ग, 13 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जिला अस्पताल की मदर चाइल्ड यूनिट में कार्यरत डॉ. विनीता धुर्वे ने महज ढाई साल में 101 जुड़वां बच्चों की डिलीवरी कराकर एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है।

डॉ. धुर्वे अब तक 14 हजार 500 प्रसव करा चुकी हैं। वह देश की पहली डॉक्टर हैं, जिनके नाम जुड़वां बच्चों की डिलीवरी कराने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है।

भिलाई के कैलाश नगर निवासी शेख फैयाज की पत्नी बुशरा परवीन ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है। खास बात यह है कि डॉ. धुर्वे ने इस दौरान सबसे ज्यादा नॉर्मल डिलीवरी कराई है।

जुड़वां बच्चों की 101वीं डिलीवरी कराने वाली डॉ. धुर्वे ने बताया कि 2011 से वह लगातार मैटरनिटी वार्ड में डिलीवरी करा रही थीं, लेकिन गिनती पर कभी ध्यान नहीं दिया। 2022 से 2024 के बीच 100वें जुड़वां बच्चों की डिलीवरी कराकर शतक का रिकॉर्ड बनाया है। मुझे यह नहीं पता था कि मैं इस मुकाम पर पहुंचूंगी। उन्होंने कहा, "अब 101वीं डिलीवरी कराकर हमने दूसरे शतक की ओर कदम बढ़ा दिया है। हजार तक जुड़वां बच्चों की डिलीवरी कराने का हमारा लक्ष्य है।"

उन्होंने बताया कि उनकी इस उपलब्धि में उनके स्टाफ का भी पूरा सहयोग मिला। इसी वजह से यह रिकॉर्ड बन पाया है। कभी भी जुड़वां बच्चों की डिलीवरी का केस आता है तो स्टाफ के सभी डॉक्टर उनके पास ही रहते हैं। उन्होंने कहा, "कई सीरियस केस सामने आ चुके हैं लेकिन हमने सफलतापूर्वक उसे हैंडल किया है। जब मां-बच्चा सुरक्षित रहते हैं तो एक अलग तरह की खुशी होती है।"

डॉ. विनीता धुर्वे ने साल 2003 में रायपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद दुर्ग में ही इंटर्नशिप की। इसके बाद दुर्ग जिले के रसमड़ा, अहिवारा सहित अलग-अलग जगहों पर पदस्थ रहीं। वह 2011 से दुर्ग जिला अस्पताल के मैटरनिटी वॉर्ड में अपनी सेवाएं दे रही हैं। अब तक 14 हजार 500 प्रसव करा चुकी हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 July 2024 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story