राष्ट्रीय: झारखंड में ‘108 एंबुलेंस सर्विस’ के चालक और कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर, सेवा ठप

झारखंड में ‘108 एंबुलेंस सर्विस’ के चालक और कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर, सेवा ठप
झारखंड में 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े चालक और कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे राज्यभर में आपातकालीन एंबुलेंस सेवा प्रभावित हो गई है। रांची सहित राज्य के कई जिलों में बड़ी संख्या में एंबुलेंस कर्मी जुटे और तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठे हैं।

रांची, 29 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड में 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े चालक और कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे राज्यभर में आपातकालीन एंबुलेंस सेवा प्रभावित हो गई है। रांची सहित राज्य के कई जिलों में बड़ी संख्या में एंबुलेंस कर्मी जुटे और तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठे हैं।

हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही निजी संस्था ‘समाधान फाउंडेशन’ उन्हें 12 घंटे से अधिक ड्यूटी पर लगाती है, लेकिन न तो उचित वेतन देती है और न ही किसी प्रकार की सरकारी सुविधा मुहैया कराई जाती है। कर्मचारियों को ईपीएफ, मेडिकल सुविधा, बीमा और साप्ताहिक अवकाश तक नहीं मिलता।

कई कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि वेतन कटौती के अलावा संस्था के पदाधिकारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान दुर्व्यवहार की बात भी आम हो चुकी है। आंदोलित एंबुलेंस कर्मी श्रम विभाग की ओर से तय वेतनमान लागू करने, सेवा अवधि 60 वर्ष करने, पूर्व में की गई वेतन कटौती का भुगतान करने, और सेवा प्रदाता कंपनी के बजाय सीधे एनएचएम से भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग कर रहे हैं।

इस बीच, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हड़ताल को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि समय पर वेतन न मिलने से एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर हैं और इसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है, लेकिन सरकार पूरी तरह संवेदनहीन बनी हुई है।

मरांडी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह पहली बार नहीं है जब एंबुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर गए हैं। पूर्व में भी आंदोलन हुआ था और त्रिपक्षीय समझौता किया गया था, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल किया, “इन मांगों में ऐसा क्या है जिसे माना नहीं जा सकता? क्या अब सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मियों को भी अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ेगा?”

उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को जर्जर बताते हुए कहा कि "राज्य की जंग खाई एंबुलेंस की तरह शायद पूरा स्वास्थ्य विभाग भी जंग खा चुका है। मंत्री जी को यह समझना होगा कि अनर्गल बयानबाजी से न व्यवस्था सुधरेगी, न मरीजों का स्वास्थ्य।”

--आईएएनएस

एसएनसी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story