राजनीति: पीएम मोदी 11 हजार वोटों से पीछे हैं, यह बड़ी हेडलाइन है सुप्रिया श्रीनेत
दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे होने पर कहा है कि जनता अब परिवर्तन चाहती है।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “जिस व्यक्ति के नाम पर बीजेपी ने पूरा चुनाव लड़ा, जो हर होर्डिंग में सबसे आगे थे, जिसने चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभाई, जो पार्टी का प्रमुख चेहरा रहे, उनका पीछे होना इस बात को दर्शाता है कि इस देश में जनता अब परिवर्तन लाने का मन बना चुकी है।“
वहीं, कांग्रेस नेता ने शुरुआती रुझानों पर भी अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा, “शुरुआती रुझान इंडिया गठबंधन के लिए उत्साहवर्धक हैं। मौजूदा रुझान ने उत्तर प्रदेश में पूरी तस्वीर पलटकर रख दी है। उत्तर प्रदेश में 45 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे है।“
इसके अलावा, सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे होने पर भी सवाल उठाया।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 11 हजार वोट से पीछे हैं। यह बहुत बड़ी हेडलाइन है इस चुनाव की। जिस व्यक्ति के चेहरे पर पूरा चुनाव लड़ा गया था, जिसने अपने आपको हर होर्डिंग में आगे रखा, तो मैं कहूंगी कि यह अपने आप में बड़ी हेडलाइन है।“
इसके अलावा, उन्होंने पंजाब, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भी कांग्रेस की जीत होने की बात कही।
बता दें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब काफी अधिक मार्जिन से आगे चल रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jun 2024 12:09 PM IST