बिहार में एनडीए की सरकार, 11 एग्जिट पोल दे रहे वापसी के संकेत संजय निरुपम
मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने बिहार में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि 11 एग्जिट पोल एनडीए की वापसी के संकेत दे रहे हैं।
निरुपम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जो माहौल प्रचार के दौरान दिखा और अब जो एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, उससे साफ संकेत मिल रहा है कि एनडीए एक बार फिर सत्ता में जोरदार वापसी करने जा रही है।
संजय निरुपम ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान यह स्पष्ट हो गया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। जिस तरह से भाजपा और जेडीयू ने मिलकर प्रचार किया, उससे जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश गया। विपक्ष ने भले ही कितने भी अभियान चलाए हों, लेकिन जनता महागठबंधन से संतुष्ट नहीं दिखी। बिहार की जनता सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा करती है।
उन्होंने आगे कहा कि 11 एग्जिट पोल्स ने एक साथ यह संकेत दिया है कि बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनने जा रही है। राहुल गांधी ने हाल ही में हरियाणा के संदर्भ में कहा था कि एग्जिट पोल हमेशा सही साबित होते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि खुद विपक्ष भी मान रहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार बन रही है।
संजय निरुपम ने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कि यह एक बड़ी साजिश का नतीजा है। जांच एजेंसियां इस मामले में कई संदिग्धों को गिरफ्तार कर चुकी हैं, जिनमें कुछ डॉक्टर भी शामिल हैं। प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट है कि इसमें सीमा पार के आतंकवादी संगठनों का हाथ है, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ इतना खतरनाक और भयानक था कि कोई भी आतंकी संगठन इसकी जिम्मेदारी लेने की हिम्मत नहीं कर रहा, क्योंकि ऐसा करने वाले संगठन को तबाह कर दिया जाएगा।
वहीं, भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नतीजे एग्जिट पोल से भी बेहतर आएंगे। एनडीए इस बार बिहार में पहले से भी बड़ा बहुमत हासिल करेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Nov 2025 11:24 PM IST












