शहीद जवानों के परिजनों को मिली 1.10 करोड़ की सम्मान राशि हेमंत सोरेन

रांची, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कांके रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय में पलामू जिला बल के शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम और संतन कुमार मेहता के परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें 1 करोड़ 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता राशि का चेक सौंपा। यह सम्मान राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों शहीद जवानों के परिजनों से बातचीत की और उनकी पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम और संतन कुमार मेहता ने राज्यवासियों की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसके लिए झारखंड हमेशा उनका ऋणी रहेगा। राज्य सरकार उनके दुःख-दर्द को गहराई से समझती है और हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।
इस अवसर पर शहीद परिवारों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीद जवानों के बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए रांची में एक आवासीय विद्यालय बनाएगी, जिसका संचालन पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए झारखंड जगुआर में चार एकड़ भूमि भी चिह्नित कर ली गई है। यह विद्यालय निजी स्कूलों की तर्ज पर संचालित होगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के जवानों और कर्मियों के लिए एक अस्पताल बनाने पर भी विचार करने की बात कही, ताकि पुलिस परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहीद के परिजनों को मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ शीघ्र प्रदान किए जाएं। स्नातक पास होने के कारण दोनों शहीदों की पत्नियों को क्लर्क की नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही, एसबीआई से मिली राशि और शहीद पुलिसकर्मियों के लिए तय राशि को मिलाकर दोनों परिवारों को अनुमानित 2 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। पेंशन सहित अन्य सेवांत लाभों की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Oct 2025 9:59 PM IST