अपराध: दिल्ली तांत्रिक के चक्कर में फंसी एयरफोर्स अधिकारी की पत्नी ने गंवाए 1.14 लाख, एफआईआर दर्ज

दिल्ली तांत्रिक के चक्कर में फंसी एयरफोर्स अधिकारी की पत्नी ने गंवाए 1.14 लाख, एफआईआर दर्ज
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक एयरफोर्स अधिकारी की पत्नी इंस्टाग्राम पर फर्जी तांत्रिक के चक्कर में फंसकर 1.14 लाख की ठगी का शिकार हो गई। महिला ने खुद इस घटना की शिकायत पुलिस को दी है।

नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक एयरफोर्स अधिकारी की पत्नी इंस्टाग्राम पर फर्जी तांत्रिक के चक्कर में फंसकर 1.14 लाख की ठगी का शिकार हो गई। महिला ने खुद इस घटना की शिकायत पुलिस को दी है।

ठगी का शिकार हुई महिला ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से परिवारिक समस्याओं से परेशान थीं। उनके पति और बच्चों की तबीयत भी ठीक नहीं थी। इसी दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट देखा, जिसमें तांत्रिक उपायों से समस्याओं के समाधान का दावा किया जा रहा था।

इस अकाउंट पर एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था, जिस पर कॉल करके 'समस्या का समाधान' कराने की बात कही गई थी। महिला ने जब उस नंबर पर संपर्क किया तो दूसरी ओर से खुद को 'तांत्रिक' बताने वाले शख्स ने दावा किया कि उनके घर में एक बुरी आत्मा का साया है, जिससे सारी परेशानियां हो रही हैं।

आरोपी ने महिला को कहा कि आत्मा को हटाने के लिए विशेष पूजा करनी होगी और इसके लिए महंगे तांत्रिक उपाय किए जाएंगे। महिला को यकीन हो गया और उसने बताए गए क्यूआर कोड के जरिए कई बार में कुल 1.14 लाख रुपए की रकम भेज दी। ये पैसे उन्होंने अपने केनरा बैंक अकाउंट से ट्रांसफर किए।

महिला को तब शक हुआ, जब पैसे देने के बावजूद तांत्रिक ने कोई पूजा नहीं की और न ही कोई फॉलोअप दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अब जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि उसका मोबाइल नंबर किसके नाम पर है और पैसे किसके अकाउंट में लिए गए।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अंजान व्यक्ति या ऑनलाइन अकाउंट के बहकावे में न आएं और कोई भी लेन-देन करने से पहले उसकी सत्यता जरूर जांच लें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Sept 2025 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story