अपराध: नोएडा में बड़ा हादसा, सीवर टैंक की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मौत

नोएडा में बड़ा हादसा, सीवर टैंक की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मौत
उत्तर प्रदेश के नोएडा में दुखद हादसा हुआ, जिसमें सीवर टैंक की सफाई कर रहे दो प्राइवेट सफाईकर्मियों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा थाना सेक्टर-113 एरिया में स्थित एक सीवेज पंपिंग स्टेशन पर हुआ।

नोएडा, 17 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में दुखद हादसा हुआ, जिसमें सीवर टैंक की सफाई कर रहे दो प्राइवेट सफाईकर्मियों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा थाना सेक्टर-113 एरिया में स्थित एक सीवेज पंपिंग स्टेशन पर हुआ।

जानकारी के अनुसार, नोएडा अथॉरिटी की ओर से शनिवार को सीवर टैंक की सफाई के लिए दो प्राइवेट सफाईकर्मियों को बुलाया गया था। जैसे ही दोनों सफाईकर्मी टैंक की सफाई के लिए अंदर उतरे, जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।

मृतकों की पहचान खुशहाल (24) पुत्र अमर सिंह और विकास (26) पुत्र रामप्रसाद के रूप में हुई है। दोनों मूलरूप से ग्राम महुआखेड़ा, अलीगढ़ के रहने वाले थे और वर्तमान में ग्राम बरौला, थाना सेक्टर-49, नोएडा में रह रहे थे।

डीसीपी नोएडा ने बताया कि यह हादसा नोएडा सेक्टर-115 में बने सीवेज पंपिंग स्टेशन पर हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को टैंक से बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

आरोप है कि सफाई कार्य के दौरान सेफ्टी उपकरण नहीं दिए गए और पूरी प्रक्रिया में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद से स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Aug 2025 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story