मनोरंजन: अर्जुन कपूर ने 'इश्कजादे' की 12वीं एनिवर्सरी को किया सेलिब्रेट
मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)। एक्टर अर्जुन कपूर ने अपनी पहली फिल्म 'इश्कजादे' की 12वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की।
एक्टर अपकमिंग फ्रेंचाइजी फिल्म 'सिंघम अगेन' में खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
'इश्कजादे' में उन्होंने परमा चौहान के किरदार को ग्रे शेड्स के साथ निभाया और अब वह रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही अपकमिंग फिल्म के साथ नेगेटिव किरदारों की दुनिया में वापसी कर रहे हैं।
अर्जुन ने कहा, "पिछले 12 सालों में, मैंने अलग-अलग किरदार निभाए हैं। 'इश्कजादे' के परमा चौहान से मैं असल जिंदगी में काफी अलग हूं। वह हिंसक था और उसका रवैया ऐसा था कि वह अपने रास्ते में आने वाले किसी भी व्यक्ति की परवाह नहीं करता था।''
''मेरे लिए, इस तरह के ग्रे शेड्स वाले किरदार निभाकर अपनी जर्नी शुरू करना एक अद्भुत और अनोखा अनुभव था। अब, 'सिंघम अगेन' के साथ, मैं खलनायक का किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं। यह मेरे करियर का एक नया मोड़ है। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि फैंस मेरी परफॉर्मेंस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 May 2024 4:00 PM IST