संस्कृति: बिजनौर में पुलिस ने 12 मॉडिफाइड साइलेंसरों वाली बुलेट बाइकों को किया सीज
बिजनौर, 14 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई कराकर ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।
पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसरों वाली 12 बुलेट बाइकों को सीज किया है। पुलिस ने बताया कि पहले भी कई मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई थी।
इसके बाद भी वाहन चालक तेज आवाज के साइलेंसर को लगवा लेते हैं। इसी को देखते हुए बाइक सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाने के बाद इनसे निकलने वाली आवाज से लोगों को परेशानी होती है। यह बच्चों, बुजुर्ग और विशेष रूप से ह्रदय रोगियों के लिए घातक है।
सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि, सोमवार व मंगलवार रात को कोतवाली शहर थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मॉडिफाइड साइलेंसर/पटाखे जैसी तेज आवाज करने वाली बुलेट बाइकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए मॉडिफाइड साइलेंसर 12 बुलेट बाइकों को सीज किया गया है। सीओ ने कहा कि पुलिस सभी लोगों से अपील करती है कि बाइकों में मॉडिफाइड साइलेंसर न लागायें। लोगों ने पुलिस की इस कदम की सराहना की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 May 2024 12:16 PM IST