अपराध: कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के घर हुई चोरी, 12 हजार रुपए ले उड़े चोर

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के घर हुई चोरी, 12 हजार रुपए ले उड़े चोर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के आवास पर चोरी का मामला सामने आया है। आलमारी से 12 हजार रुपए लेकर चोर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

भोपाल, 15 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के आवास पर चोरी का मामला सामने आया है। आलमारी से 12 हजार रुपए लेकर चोर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

हबीबगंज के थाना प्रभारी अजय सोनी ने गुरुवार को मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 13 अगस्त को पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के आवास पर चोरी की घटना की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां के स्टाफ के कमरे की जांच की, जिसमें कमरे का ताला टूटा पाया गया था। अलमारी और ब्रीफ केस में सामान अस्त-व्यस्त पड़े हुए थे, कुछ खोजने के मकसद से उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी।

उन्होंने बताया कि हमें जानकारी दी गई कि ब्रीफ केस में 12 हजार रुपए थे, जो चोरी हो गए। वहां पर कुछ आवश्यक दस्तावेज भी थे, जिन्हें चोर अपने साथ नहीं ले गए। प्रथम दृष्या यह चोरी का मामला लग रहा है। हमने मौके पर फॉरेंसिक विभाग को बुलाया और उन्होंने वैज्ञानिक साक्ष्य लिए।

थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि हमने पूरे घर की तलाशी ली। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द चोर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, जयवर्धन सिंह का सरकारी बंगला सीबीआई दफ्तर से महज 100 मीटर की दूरी पर चार इमली इलाके में स्थित है। यहां पर मंत्री से लेकर कई बड़े अधिकारी भी रहते हैं। यह शहर के वीवीआईपी इलाकों में से एक है। बावजूद इसके चोरों ने सुरक्षा चक्र को तोड़ते हुए वारदात को अंजाम दिया।

बता दें कि जयवर्धन सिंह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे हैं। वो 2013 में पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे। इसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में भी वो जीतने में सफल रहे। कमलनाथ की सरकार में जयवर्धन सिंह को नगरीय विकास मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जयवर्धन सिंह वर्तमान में राघौगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Aug 2024 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story