राजनीति: बिहार में 12 लाख लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य केंद्रीय मंत्री ललन सिंह

बिहार में 12 लाख लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य  केंद्रीय मंत्री ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मंगलवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के नौकरी दिए जाने के दावे पर भड़कते हुए कहा कि बोलना और करना दो अलग-अलग चीजें हैं। कुछ लोग बोलने का काम करते हैं और कुछ लोग करने का काम करते हैं।

पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मंगलवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के नौकरी दिए जाने के दावे पर भड़कते हुए कहा कि बोलना और करना दो अलग-अलग चीजें हैं। कुछ लोग बोलने का काम करते हैं और कुछ लोग करने का काम करते हैं।

उन्होंने पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार रोजगार सृजन को लेकर काम कर रही है। नौजवानों को रोजगार के मौके उपलब्ध हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को ही प्रधानमंत्री मोदी ने 51 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा, इसमें बिहार के भी 217 लोग शामिल हैं। रोजगार सृजन के क्षेत्र में नए-नए अवसर आए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राज्य में लाखों नौकरियां दे रहे हैं। कुछ दिन पहले ही 2.25 लाख शिक्षकों की बहाली हुई। इसी तरह से पुलिस सेवा में बड़े स्तर पर नौकरी दी गई है।

उन्होंने कहा कि बिहार में अगले कुछ समय में 12 लाख लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य है। कुछ लोगों को अपनी बातें भी याद कर लेनी चाहिए। उन्होंने बिना तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए कहा कि जो लोग आजकल नौकरी देने की बात करते हैं, उन्हें अपने माता-पिता से पूछना चाहिए कि 15 साल के शासनकाल में उन्होंने कितने लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया था।

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे थे, तब उनकी आवाज नहीं निकलती थी। अब वे नौकरी देने का दावा करते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Oct 2024 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story