राजनीति: ओडिशा भक्त चरण दास ने कांग्रेस विधायकों के निलंबन को बताया 'सरकार का अपराध'

भुवनेश्वर, 25 मार्च (आईएएनएस)। ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए 12 कांग्रेस विधायकों को सात दिन के लिए निलंबित कर दिया। इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भक्त चरण दास समेत अन्य कांग्रेस विधायकों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया।
भक्त चरण दास ने 12 कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर कहा कि यह सरकार और विधानसभा द्वारा किया गया "अपराध" है। हमारे विधायकों ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाया था। जब भाजपा विधायक बेल बजाते हैं, तो वह अपराध नहीं होता, लेकिन जब हम ऐसा करते हैं, तो यह अपराध बन जाता है। हम जनता के पास गए थे, राज्य की समस्याओं को उठाने के लिए, जिसके बाद हमने सरकार से सवाल किया।
निलंबित कांग्रेस विधायक प्रफुल्ल प्रधान ने कहा कि हम अपना विरोध जारी रखेंगे। हम विधानसभा नहीं छोड़ेंगे, यहां रात बिताएंगे। हम राज्य में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को लेकर सवाल उठा रहे हैं और हमारा विरोध जारी रहेगा।
कांग्रेस विधायक तारा बहिनिपाती ने कहा कि 12 कांग्रेस विधायकों का निलंबन लोकतंत्र की हत्या है। हम महिलाओं के मुद्दों पर बात करना चाहते थे, लेकिन चर्चा नहीं होने दी गई और सदन को स्थगित कर दिया गया। हम विधानसभा छोड़ने की बजाय यहीं पर रात बिताएंगे और अपना विरोध जारी रखेंगे।
कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने कहा कि हम पर जो निलंबन लगाया गया है, उसे हमने स्वीकार कर लिया है। हम महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं, और कांग्रेस राज्य में महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
भाजपा विधायक सिद्धांत महापात्रा ने कांग्रेस के विरोध और विधानसभा में अव्यवस्थित व्यवहार को लेकर कहा कि यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। विधानसभा में जारी हंगामे से जनता के मुद्दे उठाने में परेशानी हो रही है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक पिछले 12 दिन से विधानसभा में लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मांग थी कि राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं, खासकर महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच के लिए विधायकों की एक समिति गठित की जाए। विरोध के दौरान कांग्रेस सदस्यों ने बेल बजाकर अपना असंतोष जाहिर किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 March 2025 11:10 PM IST