शिक्षा: उत्तर प्रदेश सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में बुलंदशहर की रिदिमा बनीं जिला टॉपर

उत्तर प्रदेश  सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में बुलंदशहर की रिदिमा बनीं जिला टॉपर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 12वीं और 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए। बुलंदशहर की डीपीएस स्कूल की छात्रा रिदिमा सिंह ने 12वीं में पूरे जिले में टॉप किया है। उन्हें 500 में से 498 अंक (99.6 प्रतिशत) मिले हैं।

बुलंदशहर, 13 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 12वीं और 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए। बुलंदशहर की डीपीएस स्कूल की छात्रा रिदिमा सिंह ने 12वीं में पूरे जिले में टॉप किया है। उन्हें 500 में से 498 अंक (99.6 प्रतिशत) मिले हैं।

रिदिमा को गणित और अंग्रेजी समेत चार विषयों में 100 में 100 अंक मिले, वहीं इतिहास में 100 में से 98 अंक प्राप्त हुए हैं। रिदिमा की इस सफलता से परिवार और स्कूल में खुशी की लहर है।

उन्होंने बताया कि पापा कारोबारी और माता सरकारी स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने कहा कि हर बच्चे के अंदर अपनी क्षमता होती है। जरूरी नहीं कि आप पढ़ाई में ही आगे निकलें, आप अपनी क्षमता को पहचानें। अभ्यास से बच्चे पढ़ाई में भी आगे निकल रहे हैं।

रिदिमा ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई में बहुत मेहनत की थी। स्कूल में असाइनमेंट दिए जाते थे और टेस्ट भी लिया जाता था। असाइनमेंट हमें रोज करना पड़ता था, इससे हमें काफी मदद मिली।

उन्होंने कहा कि बच्चों को एनसीआरटी चुनना चाहिए, एनसीआरटी की एक-एक लाइन महत्वपूर्ण होती है। घर पर अभ्यास जरूरी होता है। बहुत देर तक पढ़ने की जरूरत नहीं है, लेकिन जितना पढ़ें एकाग्रता के साथ पढ़ें। यही मेरी सफलता का मंत्र है। उन्होंने कहा कि वह असाइनमेंट के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थीं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया के अपने फायदे और नुकसान दोनों हैं, यह देखने वाले पर निर्भर करता है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। पिछली बार का रिजल्ट 87.98 प्रतिशत था। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने मंगलवार को रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और उनमें से 14,96,307 पास हुए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 May 2025 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story