राजनीति: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे बगिया, 12 दीदियों को ई-रिक्शा का दिया तोहफा

छत्तीसगढ़  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे बगिया, 12 दीदियों को ई-रिक्शा का दिया तोहफा
रक्षाबंधन के खास मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को बगिया पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीण बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया और सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने 'बिहान' योजना से जुड़ी 12 दीदियों को ई-रिक्शा भेंट किए।

रायपुर, 9 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षाबंधन के खास मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को बगिया पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीण बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया और सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने 'बिहान' योजना से जुड़ी 12 दीदियों को ई-रिक्शा भेंट किए।

यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर और 'लखपति दीदी' बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ की सभी बहनों की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण के लिए उनकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने अपने संबोधन में सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को हर महीने 1,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए भी बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि अब तेंदूपत्ता की दर 4,000 से बढ़ाकर 5,500 रुपए प्रति मानक बोरा कर दी गई है।

इसके साथ ही बोनस वितरण और चरण पादुका योजना को भी फिर से शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में 18 लाख से अधिक आवास स्वीकृत किए गए हैं और आने वाले समय में नए जरूरतमंद परिवारों को भी पक्के मकान दिए जाएंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि अब अटल डिजिटल सेवा केंद्रों के जरिए ग्रामीणों को प्रमाण पत्र, दस्तावेज और बैंकिंग जैसी सुविधाएं पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध हो रही हैं। इससे लोगों को सरकारी सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ता। उन्होंने भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए 10,000 रुपए प्रतिवर्ष की सहायता योजना, धान खरीदी के भुगतान में तेजी, और सरकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

मुख्यमंत्री ने कहा, "मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरी होने की गारंटी। हमारी सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। हम हर वर्ग के लोगों के लिए काम कर रहे हैं और गरीबों, किसानों और महिलाओं को सशक्त करने के लिए योजनाएं चला रहे हैं।"

लाभार्थी सुनीता पांडे ने कहा, "मैं कांसाबेल ब्लॉक से हूं। मुझे मुख्यमंत्री के सहयोग से ई-रिक्शा मिला है। इससे मेरी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती हूं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2025 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story