राष्ट्रीय: ग्रेनो वेस्ट को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए बड़ी पहल, ईकोटेक-12 में 5 टीपीडी क्षमता वाला एमआरएफ केंद्र शुरू

ग्रेनो वेस्ट को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए बड़ी पहल, ईकोटेक-12 में 5 टीपीडी क्षमता वाला एमआरएफ केंद्र शुरू
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट को पॉलिथीन मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। एचडीएफसी बैंक के सहयोग से ईकोटेक-12 में 5 मीट्रिक टन प्रतिदिन (टीपीडी) क्षमता का मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) केंद्र स्थापित किया गया है।

नोएडा, 28 मई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट को पॉलिथीन मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। एचडीएफसी बैंक के सहयोग से ईकोटेक-12 में 5 मीट्रिक टन प्रतिदिन (टीपीडी) क्षमता का मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) केंद्र स्थापित किया गया है।

बुधवार को दादरी विधायक तेजपाल नागर, प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और ओएसडी अभिषेक पाठक ने इस केंद्र का शुभारंभ किया। यह एमआरएफ केंद्र ग्रेनो वेस्ट से निकलने वाले कचरे को सेग्रिगेट कर उससे प्लास्टिक का रॉ-मटेरियल तैयार करेगा।

इस रॉ-मटेरियल का उपयोग चेयर, टेबल, लैंप आदि उत्पादों के निर्माण में किया जाएगा। इस केंद्र की मासिक क्षमता लगभग 150 मीट्रिक टन कचरे को सेग्रिगेट करने की है। भविष्य में इसकी क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि किसी भी शहर की स्वच्छता के लिए कचरे का उचित प्रबंधन आवश्यक है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का यह प्रयास सराहनीय है और इसका लाभ गांवों से लेकर सेक्टरों तक सभी निवासियों को मिलना चाहिए।

एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि यह केंद्र ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखें और कचरे को सेग्रिगेट करके इस पहल को सफल बनाएं।

एचडीएफसी बैंक के सीएसआर फंड से बने इस केंद्र की लागत लगभग 4 करोड़ रुपए आई है। इसका संचालन सेंटर फॉर एनवॉयरमेंट एजुकेशन (सीईई) संस्था करेगी।

संस्था के निदेशक कार्तिकेय साराभाई ने बताया कि नागरिकों को कचरा स्रोत से ही अलग करने के लिए जागरूक किया जाएगा और इसके लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

इस मौके पर अभियान से संबंधित पंपलेट का भी विमोचन किया गया। उद्घाटन समारोह में एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड तापस दास, क्लस्टर हेड संदीप कर और हेमंत नंदा, एरिया हेड गौरव सिंह व एसपी सिंह, शाखा प्रबंधक अजय कुमार के अलावा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी चेतराम सिंह, चरण सिंह, लव शंकर भारती और विवेक किशोर भी मौजूद रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 May 2025 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story