आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: झारखंड में 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी, साइंस में 72.7, कॉमर्स में 90.6 और आर्ट्स में 93.16 परीक्षार्थी सफल

झारखंड में 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी, साइंस में 72.7, कॉमर्स में 90.6 और आर्ट्स में 93.16 परीक्षार्थी सफल
झारखंड में 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन ने दिन के 11 बजे साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स-तीनों संकायों का रिजल्ट जारी किया। साइंस में 72.70 प्रतिशत, कॉमर्स में 90.60 और आर्ट्स में 93.16 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है।

रांची, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड में 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन ने दिन के 11 बजे साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स-तीनों संकायों का रिजल्ट जारी किया। साइंस में 72.70 प्रतिशत, कॉमर्स में 90.60 और आर्ट्स में 93.16 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है।

वोकेशनल पाठ्यक्रम में 89.22 प्रतिशत परीक्षार्थियों को कामयाबी मिली है।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने बताया कि साइंस में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 74.28 प्रतिशत ने प्रथम श्रेणी, 25.55 ने द्वितीय और 0.17 प्रतिशत ने तृतीय श्रेणी में सफलता हासिल की है।

इसी तरह कॉमर्स में सफल परीक्षार्थियों में 61.37 फीसदी ने प्रथम और 37.17 प्रतिशत ने द्वितीय और 1.45 प्रतिशत ने तृतीय श्रेणी हासिल की है।

आर्ट्स में 40.78 प्रतिशत को प्रथम, 55.71 प्रतिशत को द्वितीय और 3.49 प्रतिशत को तृतीय श्रेणी में सफलता मिली है।

काउंसिल के अनुसार, इस बार राज्य भर में 740 केंद्रों पर 6 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई इंटर की परीक्षा में 3,44,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें साइंस के 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 स्टूडेंट्स हैं।

इसके अलावा वोकेशनल पाठ्यक्रम के 729 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

पिछले साल यानी 2023 के रिजल्ट की बात करें तो साइंस में 81.45, कॉमर्स में 88.60 और आर्ट्स में 95.97 फीसदी परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी।

परीक्षा के परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट जेएसी रिजल्ट्स डॉट इन, जेएसी डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन और जेएसीरिजल्ट्स डॉट कॉम पर जारी किए गए हैं।

परीक्षार्थियों को इन वेबसाइट पर जाकर अपना रोल कोड और रोल नंबर डालना होगा। इसके बाद उनका रिजल्ट सामने होगा, जिसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 April 2024 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story