राजनीति: 'नमो वन' में लगाए जाएंगे 12,000 पौधे, लोगों को मिलेगा शांति और सुकून राहुल सिंह लोधी

नमो वन में लगाए जाएंगे 12,000 पौधे, लोगों को मिलेगा शांति और सुकून  राहुल सिंह लोधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस दौरान भाजपा की ओर से देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भाजपा सांसद राहुल सिंह लोधी ने बताया कि 'नमो वन' विकसित किया जा रहा है, जिसमें 10,000 से 12,000 पौधे लगाए जाएंगे।

दमोह, 19 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस दौरान भाजपा की ओर से देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भाजपा सांसद राहुल सिंह लोधी ने बताया कि 'नमो वन' विकसित किया जा रहा है, जिसमें 10,000 से 12,000 पौधे लगाए जाएंगे।

'नमो वन' के बारे में भाजपा सांसद ने कहा कि इस वन में आने वाले लोगों को शांति और सुकून का अनुभव होगा।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक 'सेवा पखवाड़ा' मनाया जा रहा है। इस दौरान स्वच्छता अभियान, 'नमो वन' पहल, रक्तदान शिविर और अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

उन्होंने 'नमो वन' की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पूरी तरह व्यवस्थित रूप से विकसित किया जाएगा। इसमें लोगों के चलने के लिए पाथ-वे बनाए जाएंगे, पानी की व्यवस्था होगी, और झूले लगाए जाएंगे। लगभग 35 से 40 हेक्टेयर क्षेत्र में 10,000 से 12,000 पौधे लगाने का लक्ष्य है। इसका उद्देश्य ऐसा वातावरण तैयार करना है, जहां लोग शांति से बैठ सकें और प्रकृति का आनंद ले सकें।

लोधी ने पीएम मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे आगे बढ़ाते हुए 'एक बगिया मां के नाम' अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि 'नमो वन' इसी क्रम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में यह पहल भविष्य में बहुत उपयोगी साबित होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि पौधों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि अभियान का प्रभाव लंबे समय तक बना रहे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि दमोह संसदीय क्षेत्र की जबेरा विधानसभा में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत नमो उपवन पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दिशा में अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को हरित एवं स्वच्छ बनाएं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Sept 2025 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story