अपराध: उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लगने से 13 झुलसे, जांच के आदेश ()

उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लगने से 13 झुलसे, जांच के आदेश ()
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाए जाने से आग लग गई। जिसमें पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए।

उज्जैन 25 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाए जाने से आग लग गई। जिसमें पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए।

जिलाधिकारी नीरज सिंह ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। बताया गया है कि भस्म आरती के बाद गर्भगृह में मौजूद पुजारी द्वारा होली के अवसर पर गुलाल उड़ाया जा रहा था। इसी दौरान आग भड़क उठी और गर्भगृह में मौजूद कई पुजारी सहित 13 लोग झुलस गए।

सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के इंदौर भेजा गया है।

महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष ने बताया, ''भस्म आरती के बाद गुलाल उड़ाया जा रहा था इस दौरान आग भड़क उठी। मौके पर मौजूद पुजारी सहित अन्य लोग झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।''

उज्जैन के जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गर्भगृह में लगी आग से 13 लोग झुलसे हैं। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि रविवार को बाबा महाकाल के दरबार में सुबह फूलों की होली खेली गई थी और शाम को होलिका दहन किया गया था। सोमवार की सुबह भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल के साथ अबीर गुलाल से होली खेली जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 March 2024 4:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story