लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में बोले गुजरात के सीएम पटेल, राज्य की सभी 14 सीटों पर जीतेगा एनडीए
लोहरदगा, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता एनडीए को चार सौ से ज्यादा सीटें देकर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प कर चुकी है।
पटेल बुधवार को लोहरदगा से भाजपा के प्रत्याशी समीर उरांव के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि झारखंड की जनता राज्य की सभी 14 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों को जीत तो दिलाएगी ही, इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भी भाजपा की सरकार बनाएगी। डबल इंजन की सरकार ही राज्य का तेज विकास कर सकती है।
आदिवासियों के हित में केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए गुजरात के सीएम ने कहा कि उन्होंने आदिवासियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास सहित 15 सेक्टरों के लिए योजनाएं चलाई हैं। वह पहले पीएम हैं, जो झारखंड में महान आदिवासी नायक भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू पहुंचे। जिसे कोई नहीं पूछता, उसे पीएम मोदी पूजते हैं। उनके संकल्पों ने देश के गरीबों को भी गरिमामयी जीवन दिया है। बैंक पहले जरूरतमंदों को बिना गारंटी के लोन नहीं देते थे, अब पीएम खुद सबकी गारंटी बने हैं।
उन्होंने कहा कि देवघर में उन्होंने एम्स की आधारशिला रखी और उद्घाटन भी किया। एयरपोर्ट का शिलान्यास किया और उद्घाटन करने भी आए। उनकी ही गारंटी है कि झारखंड उन राज्यों में है, जहां रेलवे का शत-प्रतिशत बिजलीकरण हुआ है।
जनसभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद सुदर्शन भगत सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2024 6:10 PM IST