अपराध: कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन व उसके साथियों की न्यायिक हिरासत 14 अगस्त तक बढ़ाई
बेंगलुरु, 1 अगस्त (आईएएनएस)। जेल में बंद कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन व उसके सहयोगियों की न्यायिक हिरासत 14 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
रेणुकास्वामी हत्याकांड के आरोपी दर्शन, उसकी पार्टनर पवित्रा गौड़ा व अन्य को गुरुवार को बेंगलुरु सेंट्रल जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 24वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) की अदालत में पेश किया गया। चार अन्य आरोपियों को तुमकुरु जिला जेल से ऑनलाइन अदालत के समक्ष पेश किया गया।
विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अदालत से आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की थी।
रेणुकास्वामी की हत्या आठ जून को बेंगलुरु में हुई थी। उन्हें उनके गृहनगर चित्रदुर्ग से अगवा कर बेंगलुरु लाया गया, एक शेड में रखा गया और प्रताड़ित कर मार डाला गया। हत्या के बाद शव को एक नाले में फेंक दिया गया।
घटना तब प्रकाश में आई जब एक अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मियों ने शव को कुत्तों द्वारा घसीटते हुए देखा। रेणुकास्वामी के परिवार में वृद्ध माता-पिता, गर्भवती पत्नी और एक बहन हैं।
पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो आरोपियों ने पैसे को लेकर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।
कामाक्षीपाल्या पुलिस की पूछताछ में मामले में अभिनेता दर्शन व उसकी पार्टनर पवित्रा गौड़ा का नाम भी सामने आया।
जांच में पता चला कि आरोपियों ने पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजने के कारण रेणुकास्वामी की हत्या की थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 4:53 PM IST