एग्जिट पोल से नहीं, 14 नवंबर को जनता के असली फैसले से तय होगा परिणाम राजेश ठाकुर

एग्जिट पोल से नहीं, 14 नवंबर को जनता के असली फैसले से तय होगा परिणाम  राजेश ठाकुर
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आईएएनएस-मैटराइज एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि इन सर्वेक्षणों पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता। एग्जिट पोल कुछ भी दिखाएं, लेकिन असली नतीजे 14 नवंबर को जनता तय करेगी। उसी दिन सच्चाई सामने आएगी।

रांची, 12 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आईएएनएस-मैटराइज एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि इन सर्वेक्षणों पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता। एग्जिट पोल कुछ भी दिखाएं, लेकिन असली नतीजे 14 नवंबर को जनता तय करेगी। उसी दिन सच्चाई सामने आएगी।

राजेश ठाकुर ने कहा कि एग्जिट पोल का इतिहास गवाह है कि यह अक्सर भ्रामक साबित हुए हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "झारखंड में नवंबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एग्जिट पोल ने एनडीए को 42 से 50 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। इस तरह की भविष्यवाणी एक राजनीतिक माहौल बनाने के लिए की जाती है। मुझे संदेह है कि इस तरह का वातावरण जानबूझकर तैयार किया जा रहा है ताकि वोटरों के मन को प्रभावित किया जा सके।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के भरोसे पर यकीन रखती है, न कि एग्जिट पोल के आंकड़ों पर। जनता के वोट से तय होगा कि कौन सच्चाई के साथ खड़ा है।

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि इस घटना की गहन और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सरकार को यह जवाब देना चाहिए कि आखिर विस्फोटक पदार्थ भारत में आता कैसे है? जो लोग बड़े-बड़े मंचों से घुसपैठ की बातें करते हैं, वे यह नहीं बताते कि सीमा पर निगरानी की जिम्मेदारी किसकी है?

उन्होंने कहा, "ये लोग चालाक और धोखेबाज हैं। इतनी बड़ी घटना के बाद भी कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा कि आखिर सुरक्षा में लापरवाही कैसे हुई। यह एनआईए और दिल्ली पुलिस की बड़ी विफलता है।"

उन्होंने कहा कि सिर्फ बयानबाजी या ध्यान भटकाने वाली बातें करने से कुछ नहीं होगा। असल गुनहगारों को पकड़ना होगा और उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अगर जरूरत पड़े, तो फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को दिल्ली कार ब्लास्ट की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि एडीजी विजय सखारे के नेतृत्व में पूरी टीम काम करेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को एनआईए को जांच सौंपी थी।

एनआईए ने दिल्ली ब्लास्ट की जांच के लिए 'स्पेशल 10' अधिकारियों की टीम तैयार की है, जिसमें आईजी, दो डीआईजी और तीन एसपी हैं। इनके अलावा डीएसपी स्तर के अधिकारी भी टीम में शामिल हैं। दिल्ली ब्लास्ट मामले को लेकर बुधवार को एनआईए के डीजी और आईबी चीफ की बैठक भी हुई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Nov 2025 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story