जीएसटी में बदलाव से 140 करोड़ लोगों का जीवन सरल हुआ संतोष सिंह

कैमूर, 30 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया स्थित होटल पनास में जीएसटी में बदलाव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह शामिल हुए। उन्होंने इसे ऐतिहासिक दिन बताया है। जीएसटी में बदलाव से 140 करोड़ लोगों का जीवन सरल हुआ है।
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि 22 सितंबर देश के लिए ऐतिहासिक दिन था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे 140 करोड़ देशवासियों के लिए कदम उठाया, जिससे उनके रोजमर्रा का जीवन सरल हो, उसमें सहूलियत मिले और सबको इसका लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा करूं वह कम है। इस नवरात्रि के पावन पर्व पर 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमस्कार प्रणाम करता हूं और माता रानी से कृपा है कि उनका जीवन और आयु लंबी हो ताकि भारत को विश्व गुरु बनाने में उनका सहयोग मिले।
संतोष सिंह ने कहा कि देश की जनता के साथ केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार खड़ी है। जीएसटी कम होने से जनता को काफी फायदा पहुंच रहा है।
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मंगलवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के साथ मुलाकात पर मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। शाहाबाद की राजनीति के लिए यह एक अहम दिन है। पवन सिंह ने उपेंद्र कुशावाहा से मुलाकात की है। दोनों के बीच में बात हुई है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह से भी बात हुई है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा के फैसले से शाहाबाद का विकास और तेजी से आगे बढ़ेगा। मैं इसके लिए पवन सिंह को बधाई देता हूं। अब वह सही जगह पर आए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Sept 2025 11:47 PM IST