अपराध: नोएडा में 15 हजार करोड़ के जीएसटी फर्जीवाड़े में बिजनेसमैन गिरफ्तार
नोएडा, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा की सेक्टर-20 पुलिस ने 15 हजार करोड़ के फर्जी जीएसटी फर्म फ्रॉड में एक उद्यमी को गिरफ्तार किया। वह फ्रॉड के मास्टरमाइंड के साथ जुड़ा है। पुलिस ने तुषार गुप्ता को दिल्ली के तिलक नगर स्थित उसके ऑफिस से गिरफ्तार किया।
डीसीपी क्राइम शक्ति अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार तुषार गुप्ता बिजनेसमैन है। उसे जीएसटी ने पहले भी फ्रॉड में गिरफ्तार किया था। तुषार गुप्ता ने 35 कंपनियों से करीब 24 करोड़ रुपए का आईटीसी क्लेम किया और सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई।
गौरतलब है कि जीएसटी मामले में अब तक कुल 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभी तक किसी अभियुक्त की जमानत नहीं हुई है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2024 5:54 PM IST