अपराध: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की बड़ी कार्रवाई, 15 बच्चों को किया गया रेस्क्यू
नोएडा, 6 जून (आईएएनएस)। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत 15 बच्चों को रेस्क्यू किया।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार को बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान मानव तस्करी विरोधी इकाई की टीम और 'सहयोग' (केयर फॉर यू), यंग इंडिया एनजीओ के सदस्य, डीपीओ कार्यालय एवं चाइल्ड लाइन नोएडा की टीम ने बरौला, सेक्टर-76 नोएडा के होटल, ढाबों, फर्नीचर की दुकानों एवं अन्य स्थानों पर बालश्रम कर रहे कुल 15 बच्चों को रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू किए गए इन बच्चों के परिजनों को समझाया गया कि वह अपने बच्चों का जीवन ऐसे कार्य कराकर खराब न करें। इन सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाने का प्रयास किया जाएगा ताकि वह भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनकर देश हित में कार्य करें।
गौरतलब है कि 1 जून को भी अभियान चलाकर नोएडा पुलिस ने दुकानों और ढाबों में काम कर रहे 14 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया था।
29 मई को भी गाजियाबाद में एक स्लॉटर हाउस में काम करने वाले 57 नाबालिग बच्चों को पुलिस, एनजीओ और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण के अधिकारियों ने मुक्त करवाया था। बिहार और पश्चिम बंगाल से लाए गए नाबालिग बच्चों को जबरन काम करवाया जा रहा था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Jun 2024 11:57 PM IST