अपराध: दिल्ली के शाहदरा में 15 लाख की चोरी का खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार

दिल्ली के शाहदरा में 15 लाख की चोरी का खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित बाबरपुर इलाके में 15 लाख रुपए की चोरी के मामले को वेलकम थाना पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया। इस मामले में पुलिस ने एक वर्तमान कर्मचारी और एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई राशि भी बरामद कर ली गई है।

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित बाबरपुर इलाके में 15 लाख रुपए की चोरी के मामले को वेलकम थाना पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया। इस मामले में पुलिस ने एक वर्तमान कर्मचारी और एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई राशि भी बरामद कर ली गई है।

दरअसल, बुधवार को वेलकम थाना को सूचना मिली कि शॉप नंबर डब्ल्यू-3, मेन रोड, बाबरपुर में चोरी की घटना हुई है। शिकायतकर्ता दीपराज श्रीवास्तव ने बताया था कि उनकी दुकान से 15 लाख रुपए नकद और कुछ अन्य सामान चोरी हो गया है। सूचना के आधार पर थाना वेलकम में भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसएचओ थाना वेलकम इंस्पेक्टर रूपेश कुमार खत्री के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई, जिसमें इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र, इंस्पेक्टर जितेन्द्र, पीएसआई उकलेश, एएसआई रामबीर, हेड कांस्टेबल हरेंद्र, अरुण, कुलदीप, ललित और कांस्टेबल विनोद शामिल थे। टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया और चोरी की वारदात को अंजाम देने के तरीके को समझा। साथ ही, स्थानीय मुखबिरों और अन्य स्रोतों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गईं।

पुलिस जांच में सामने आया कि दुकान का पूर्व कर्मचारी मनोज (25) इस वारदात में लिप्त है। इसके बाद शाहदरा के छोटा बाजार से उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसका बड़ा भाई कृपाल (29), जो पिछले सात साल से दुकान में काम कर रहा था, वह भी इस घटना में शामिल था। कृपाल के पास दुकान मालिक की दिनचर्या और नकदी रखने की पूरी जानकारी थी। मनोज की निशानदेही पर पुलिस ने कृपाल को भी गिरफ्तार कर लिया और दोनों आरोपियों के पास से चोरी की गई 15 लाख रुपए की राशि बरामद कर ली गई। अब इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2)/61/3(5) भी जोड़ दी गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 April 2025 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story