'पति-पत्नी की 15 साल की सरकार ने बिहार के लिए कोई काम नहीं किया', बाबूलाल मरांडी ने कसा लालू-राबड़ी पर तंज

पति-पत्नी की 15 साल की सरकार ने बिहार के लिए कोई काम नहीं किया, बाबूलाल मरांडी ने कसा लालू-राबड़ी पर तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए एक बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने निशाना साधा है।

पटना, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए एक बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने निशाना साधा है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राहुल गांधी के पास कुछ भी कहने को नहीं है। बिहार में लालू-राबड़ी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में पति-पत्नी की 15 साल तक सरकार थी। ये लोग बताएं कि 15 साल के शासन में कौन सा काम किया?

मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि देश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही, बिहार में राजद की 15 साल सरकार रही। इनके पास बताने को कुछ भी नहीं है। जब बताने को कुछ नहीं होता तो कुछ भी कहते हैं। जनता इन्हें अच्छे से समझ चुकी है।

राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मनोरंजन करना आता है। बिहार आते हैं तो कुछ भी कह देते हैं। सनातन से उन्हें प्रेम नहीं है, सनातन को मानते नहीं हैं। उनके दोस्त सनातन का अपमान करते हैं। जनता उनकी बातों को समझ चुकी है। ये देश के विरोध में काम करते हैं, जनता को भड़काने का काम करते हैं। जंगलराज के बारे में वे कैसे बोलेंगे या बताएंगे? ऐसे में उनके पास एक ही रास्ता बचता है कि पीएम मोदी के नाम पर कुछ भी बोलते रहो।

एसआईआर के दूसरे चरण को लेकर विपक्षी नेताओं के बयानों पर भाजपा नेता ने कहा कि विपक्षी नेता घुसपैठियों को भारत का नागरिक बनाना चाहते हैं। वोटर लिस्ट में नाम न कटे, इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। बिहार में भी विपक्षी नेताओं ने यही किया। एसआईआर से वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण होता है। केवल वैध मतदाता ही वोटर लिस्ट में बने रह सकते हैं।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला है। मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा। परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Oct 2025 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story