दिल्ली में हुए धमाके के बाद झारखंड में अलर्ट, 15 नवंबर को मनाया जाना है स्थापना दिवस

दिल्ली में हुए धमाके के बाद झारखंड में अलर्ट, 15 नवंबर को मनाया जाना है स्थापना दिवस
दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद झारखंड पुलिस हाई अलर्ट पर है। झारखंड के आईजी ऑपरेशन डॉ. माइकलराज एस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी करते हुए भीड़भाड़ वाले इलाके में चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

रांची, 10 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद झारखंड पुलिस हाई अलर्ट पर है। झारखंड के आईजी ऑपरेशन डॉ. माइकलराज एस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी करते हुए भीड़भाड़ वाले इलाके में चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

आईजी ऑपरेशन डॉ. माइकलराज एस ने निर्देश देते हुए कहा कि चार दिन बाद 15 नवंबर को झारखंड का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। रांची में कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

आईजी ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सघन चेकिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बॉर्डर को सील कर हर वाहन की जांच के बाद ही प्रदेश में आने दिया जाएगा।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर लोगों को ध्यान न देने को कहा है। पुलिस ने बताया कि शहर में ड्रोन, निगरानी कैमरों और अन्य तकनीकी गतिविधियों से नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही हर जानकारी उच्च अधिकारियों को तत्काल देने का निर्देश दिया है।

वहीं, ट्रेनों में तैनात आरपीएफ जवानों को अलर्ट रहने और संदिग्ध यात्रियों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत रेलवे हेल्पलाइन या आरपीएफ को सूचित करें।

झारखंड में स्थापना दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान को सजाने-संवारने का काम चल रहा है। यहां झारखंड की 25 सालों की विकास यात्रा को दर्शाने वाले थीम पवेलियन तैयार किए जा रहे हैं, जहां विभिन्न विभागों की झांकियां प्रदर्शित होंगी। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्योग और खेल विभाग अपने-अपने क्षेत्र की उपलब्धियों को आकर्षक तरीके से दिखाने की तैयारी में हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Nov 2025 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story