वन इंदौर-रन इंदौर मैराथन में दौड़े 15 हजार से ज्यादा लोग, स्वच्छता, सेहत और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश

वन इंदौर-रन इंदौर  मैराथन में दौड़े 15 हजार से ज्यादा लोग, स्वच्छता, सेहत और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश
'वन इंदौर-रन इंदौर' कैंपेन के तहत रविवार सुबह दशहरा मैदान से मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें 15 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन का उद्देश्य साफ-सफाई, सेहत और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना था। मुख्यमंत्री मोहन यादव इस मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की हिम्मत बढ़ाने के लिए वर्चुअल माध्यम के जरिए जुड़े।

इंदौर, 23 नवंबर (आईएएनएस)। 'वन इंदौर-रन इंदौर' कैंपेन के तहत रविवार सुबह दशहरा मैदान से मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें 15 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन का उद्देश्य साफ-सफाई, सेहत और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना था। मुख्यमंत्री मोहन यादव इस मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की हिम्मत बढ़ाने के लिए वर्चुअल माध्यम के जरिए जुड़े।

इस दौड़ में छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया। इनमें सेना के जवान, डॉक्टर, वकील और दिव्यांगजन भी शामिल थे। इस मैराथन में 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 7 किलोमीटर की अलग-अलग श्रेणियों की दौड़ में सभी उम्र के धावकों ने हिस्सा लिया। यह मैराथन यूनाइटेड इंदौर फोरम की पहल पर आयोजित की गई।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "इंदौर के लोगों की सबसे बड़ी ताकत 'यह शहर हमारा है' की भावना है। हम चाहते हैं कि यह भावना और अधिक मजबूत हो। यही सोच शहर को हर क्षेत्र में आगे रखती है। क्लीन इंदौर, ग्रीन इंदौर और सोलर इंदौर जैसे इनिशिएटिव के साथ शहर तेजी से आगे बढ़ेगा।"

इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, "वन इंदौर, रन इंदौर के तौर पर और शहर को साफ-स्वस्थ बनाए रखने के लिए रविवार को दशहरा मैदान से हजारों लोगों ने 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 7 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया। एक बार फिर, इंदौर ने दिखा दिया है कि वह नंबर वन क्यों है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी हिस्सा लेने वालों को मार्गदर्शन दिया है। 'वन इंदौर, रन इंदौर' का संदेश देते हुए हमने इंदौर को हमेशा नंबर-1 बनाए रखने का संकल्प लिया है। हर वर्ग और हर समाज के लोगों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया है। इसमें 15 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है।"

मैराथन दौड़ पूरी होने के बाद सभी प्रतिभागियों को रनिंग किट और फिनिशिंग मेडल दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम सक्रिय रही।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Nov 2025 12:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story