क्रिकेट: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज दो बल्लेबाजों ने जड़े 150 प्लस रन, फिर भी अंग्रेजों के नाम 'शर्मनाक रिकॉर्ड'

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज  दो बल्लेबाजों ने जड़े 150 प्लस रन, फिर भी अंग्रेजों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसके तीसरे दिन इंग्लैंड के नाम 'शर्मनाक रिकॉर्ड' दर्ज हो गया।

नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)। भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसके तीसरे दिन इंग्लैंड के नाम 'शर्मनाक रिकॉर्ड' दर्ज हो गया।

इंग्लैंड के 148 वर्षों के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब इस टीम के लिए एक ही पारी में दो खिलाड़ियों ने 150+ रन बनाए, लेकिन टीम सिर्फ 407 रन पर ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 234 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और 17 चौकों की मदद से 158 रन बनाए, जबकि जेमी स्मिथ ने 207 गेंदों में 184 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें चार छक्के और 21 चौके शामिल थे।

इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड सिर्फ वेस्टइंडीज के नाम था। साल 1968 में जॉर्जटाउन में इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में महज 414 रन बनाए, जबकि उसके दो बल्लेबाजों ने 150+ रन की पारी खेली थी। यह पारी खेलने वाले सर गारफील्ड सोबर्स (152) और रोहन कन्हाई (150) थे।

इंग्लैंड ने इस अनचाहे रिकॉर्ड के साथ एक 'अनूठा रिकॉर्ड' भी अपने नाम कर लिया है। मेजबान टीम की इस पारी में छह बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके, लेकिन इसके बावजूद टीम ने 400 से ज्यादा रन बना लिए।

इंग्लैंड विश्व की ऐसी इकलौती टीम बन गई है, जिसने छह बल्लेबाजों के शून्य पर लौटने के बावजूद पारी में 400 से ज्यादा रन बना लिए। साल 2022 में बांग्लादेश के छह बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके, लेकिन टीम ने 365 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था।

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट की बात करें, तो भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल (269) ने कप्तानी पारी खेली। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 89, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 87 रन अपने खाते में जोड़े।

इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रन बना सकी। इस पारी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने छह, जबकि आकाश दीप ने चार विकेट चटकाए।

भारत के पास पहली पारी के आधार पर 180 रन की बढ़त थी। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में तीसरे दिन की समाप्ति तक एक विकेट खोकर 64 रन बना लिए। इस तरह टीम इंडिया के पास फिलहाल कुल 244 रन की लीड है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 July 2025 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story