ग्रेटर नोएडा दादरी में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 'यूनिटी मार्च' का आयोजन

ग्रेटर नोएडा दादरी में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का आयोजन
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में चल रहे 'सरदार@150 पदयात्रा' अभियान के तहत दादरी विधानसभा क्षेत्र में 'यूनिटी मार्च' का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सरदार पटेल के अदम्य साहस, राष्ट्र एकता और सेवा के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना तथा युवाओं में राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करना है।

ग्रेटर नोएडा, 12 नवंबर (आईएएनएस)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में चल रहे 'सरदार@150 पदयात्रा' अभियान के तहत दादरी विधानसभा क्षेत्र में 'यूनिटी मार्च' का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सरदार पटेल के अदम्य साहस, राष्ट्र एकता और सेवा के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना तथा युवाओं में राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करना है।

यह पदयात्रा बिसहाडा स्थित एनटीपीसी रोड से आरंभ होकर राजतपुर, आकिलपुर जागीर, आम्रपाली स्कूल, बम्बावड़ और महावड़ गांव होते हुए गांधी इंटर कॉलेज, दुजाना तक पहुंची। लगभग 8 किलोमीटर की इस यात्रा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। यात्रा का नेतृत्व दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने किया, जिन्होंने लोगों को 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को दोहराने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति रहे। इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंत्री प्रजापति ने कहा कि 'एकता मार्च' केवल एक पदयात्रा नहीं, बल्कि यह राष्ट्रव्यापी एकता आंदोलन है जो सरदार पटेल के उस स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है, जिसमें भारत को अखंड, शक्तिशाली और आत्मनिर्भर बनाना है।

सांसद महेश शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने जीवन से हमें यह सिखाया कि जब देश एकजुट होता है तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं रहती। उन्होंने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और राष्ट्रनिष्ठा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

आयोजन में शिक्षा विभाग, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड्स, पीआरडी तथा 'माय भारत' संगठन के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। जिला प्रशासन, नगर पालिका और जिला पंचायत के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि यह पदयात्रा मात्र एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है। यह सरदार पटेल के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के स्वप्न को साकार करने की दिशा में युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Nov 2025 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story