राष्ट्रीय: गाजियाबाद से 1,500 यात्री राम लला के दर्शन के लिए हुए रवाना

गाजियाबाद से 1,500 यात्री राम लला के दर्शन के लिए हुए रवाना
अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए हर जिले से जनप्रतिनिधि लोगों को लेकर जा रहे हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद से भी 1,500 श्रद्धालुओं को रवाना किया गया है। आस्था स्पेशल ट्रेन को सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके. सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गाजियाबाद, 28 फरवरी (आईएएनएस)। अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए हर जिले से जनप्रतिनिधि लोगों को लेकर जा रहे हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद से भी 1,500 श्रद्धालुओं को रवाना किया गया है। आस्था स्पेशल ट्रेन को सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके. सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ट्रेन मंगलवार रात को गाजियाबाद से चली है और बुधवार दोपहर में अयोध्या पहुंचेगी। श्रद्धालुओं को रिसीव करने के लिए सांसद वीके सिंह भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे। सभी श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर टेंट सिटी में रहेंगे और उसके बाद दर्शन करने रामलला के मंदिर में जाएंगे।

गाजियाबाद जंक्शन से मंगलवार की रात आस्था स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। इस ट्रेन में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के 1,500 लोग अयोध्या दर्शन के लिए गए हैं।

महानगर मीडिया प्रभारी और आस्था स्पेशल ट्रेन के संयोजक अश्वनी शर्मा ने बताया कि आस्था स्पेशल ट्रेन को गाजियाबाद जंक्शन से गाजियाबाद से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इससे पहले एक और आस्था स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद से 1,504 श्रद्धालुओं को अयोध्या के दर्शन करवाकर ला चुकी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Feb 2024 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story