अपराध: मेटा अलर्ट पर 16 मिनट में यूपी पुलिस ने बरेली की छात्रा को आत्महत्या से बचाया

बरेली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश पुलिस की तत्परता और तकनीक के संगम से बरेली की एक 20 वर्षीय छात्रा की जान बच गई। 31 अगस्त को छात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सल्फास की गोलियों का पैकेट दिखाते हुए आत्महत्या संबंधी टेक्स्ट पोस्ट किया।
मेटा कंपनी ने इस पोस्ट पर मुख्यालय पुलिस महानिदेशालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को ई-मेल के माध्यम से अलर्ट किया, जिसे पुलिस ने तुरंत संज्ञान में लिया। मुख्यालय पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा के निर्देश पर सोशल मीडिया सेंटर ने मोबाइल नंबर के आधार पर छात्रा की लोकेशन बरेली पुलिस को भेजी। केवल 16 मिनट में थाना सीबीगंज के उप निरीक्षक और महिला उप निरीक्षक सहित पुलिसकर्मी छात्रा के घर पहुंच गए। छात्रा उल्टियां कर रही थी और बेचैनी में थी।
पुलिस और परिजनों ने मिलकर तत्काल प्राथमिक उपचार किया और छात्रा को आत्महत्या से बचाया। पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह बी.ए. थर्ड ईयर की छात्रा है और इंस्टाग्राम के माध्यम से उसने एक लड़के से दोस्ती की थी। दोस्त के अचानक संपर्क तोड़ने और मोबाइल नंबर ब्लॉक करने से वह अवसाद में थी। पिता द्वारा लाए गए गेहूं के खेत की दवा का उपयोग कर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया।
पुलिस ने काउंसलिंग के बाद छात्रा को भविष्य में ऐसा कदम न उठाने का आश्वासन दिलवाया। उत्तर प्रदेश पुलिस और मेटा कंपनी की 2022 से चल रही व्यवस्था के तहत, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आत्महत्या संबंधी किसी भी पोस्ट पर अलर्ट भेजा जाता है। 1 जनवरी 2023 से 25 अगस्त 2025 तक इस प्रणाली के माध्यम से 1315 व्यक्तियों की जान बचाई जा चुकी है। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि तकनीक और तत्परता का सही संगम समय रहते जीवन बचा सकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Sept 2025 8:20 PM IST