उत्तर प्रदेश महराजगंज में ड्रोन के दुरुपयोग और अफवाह फैलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 16 लोग भेजे गए जेल

उत्तर प्रदेश  महराजगंज में ड्रोन के दुरुपयोग और अफवाह फैलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 16 लोग भेजे गए जेल
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में हाल के दिनों से शरारती तत्वों ने ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाकर और चोर की अफवाह फैलाने की कोशिश की। ग्रामीणों में डर और असुरक्षा की भावना दूर करने, ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने और जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

महाराजगंज, 28 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में हाल के दिनों से शरारती तत्वों ने ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाकर और चोर की अफवाह फैलाने की कोशिश की। ग्रामीणों में डर और असुरक्षा की भावना दूर करने, ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने और जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि ड्रोन और चोर की अफवाह फैलाने के मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

ड्रोन और चोर से जुड़ी अफवाहों ने जिले में सामाजिक सौहार्द और शांति व्यवस्था को गहरा नुकसान पहुंचाया। हाल ही में सिंदुरिया थाना क्षेत्र में चोर की अफवाह फैलने के बाद गोली चलने की घटना हुई थी, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया था।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ड्रोन के दुरुपयोग और उससे जुड़ी अफवाहों पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने यह भी साफ किया कि बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्‍व में गांवों में भ्रमण भी किया जा रहा है।

इसी क्रम में जिले के सभी थानों पर चौपाल और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि ड्रोन और चोर जैसी अफवाहों पर ध्यान न दें। ऐसी सूचना मिलने पर तत्काल नजदीकी थाने से संपर्क करें।

पुलिस ने इस मामले में साफ कर दिया है कि अफवाह फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   28 Sept 2025 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story