व्यापार: अदाणी एंटरप्राइजेज कारोबार विस्तार के लिए जुटाएगी 16,600 करोड़ रुपये, बोर्ड ने दी मंजूरी

अदाणी एंटरप्राइजेज कारोबार विस्तार के लिए जुटाएगी 16,600 करोड़ रुपये, बोर्ड ने दी मंजूरी
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की ओर से मंगलवार को ऐलान किया गया कि वे आक्रामक रूप से अपने कारोबार के विस्तार के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) और कानूनी रूप से उपयुक्त अन्य माध्यमों के जरिए एक या दो बार में 16,600 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी।

मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)। अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की ओर से मंगलवार को ऐलान किया गया कि वे आक्रामक रूप से अपने कारोबार के विस्तार के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) और कानूनी रूप से उपयुक्त अन्य माध्यमों के जरिए एक या दो बार में 16,600 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी।

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी के बोर्ड की ओर से फंड जुटाने के इस प्लान को मंजूरी दे दी गई है। इसके बदले में कंपनी द्वारा एक रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया कि बोर्ड की ओर से 16,600 करोड़ रुपये के फंड जुटाने की अनुमति दे दी गई है। ये फंड एक या उससे अधिक बार में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) और अन्य माध्यमों के जरिए जुटाया जाएगा।

अदाणी ग्रुप की अन्य कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की ओर से सोमवार को कहा गया कि बोर्ड द्वारा क्यूआईपी और अन्य माध्यमों के लिए 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमति दे दी गई है। ये फंड एक या उससे अधिक राउंड में जुटाया जाएगा। अदाणी ग्रुप की ओर से पिछले साल की शुरुआत से लेकर अब तक बड़े निवेशकों से करीब 6 अरब डॉलर की राशि जुटाई जा चुकी है।

वित्त वर्ष 2024 में अदाणी एंटरप्राइजेज के कंसोलिडेटेड ईबीआईटीडीए में 32 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और यह 13,237 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, इस दौरान कंपनी के कर से पहले मुनाफे में 56 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और यह 5,640 करोड़ रुपये रहा है।

इस महीने की शुरुआत में कंपनी की ओर से बताया गया कि अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) के तहत आने वाला एयरपोर्ट और सड़कों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 के ईबीआईटीडीए में इन कारोबारों का योगदान बढ़कर 45 प्रतिशत हो गया है, जो वित्त वर्ष 2023 में 40 प्रतिशत था।

वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज द्वारा 3,646 करोड़ का ईबीआईटीडीए रिपोर्ट किया गया था, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,974 करोड़ रुपये था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 May 2024 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story