केरल और तमिलनाडु में ईडी की कार्रवाई लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और फॉरेन एक्सचेंज घोटाले में 17 जगहों पर छापेमारी

केरल और तमिलनाडु में ईडी की कार्रवाई लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और फॉरेन एक्सचेंज घोटाले में 17 जगहों पर छापेमारी
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) 1999 के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कोच्चि जोनल ऑफिस ने बुधवार को केरल और तमिलनाडु के 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई महंगी लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और अवैध विदेशी मुद्रा लेनदेन से जुड़े एक बड़े रैकेट की जांच के सिलसिले में की गई।

कोच्चि, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) 1999 के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कोच्चि जोनल ऑफिस ने बुधवार को केरल और तमिलनाडु के 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई महंगी लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और अवैध विदेशी मुद्रा लेनदेन से जुड़े एक बड़े रैकेट की जांच के सिलसिले में की गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने यह छापेमारी शुरू की। जांच में पता चला है कि एक संगठित गिरोह लैंड क्रूजर, डिफेंडर, मसेराटी जैसी महंगी गाड़ियों को नेपाल और भूटान के रास्ते भारत में गैरकानूनी रूप से लाकर रजिस्ट्रेशन करवा रहा था।

प्रारंभिक जांच से यह भी सामने आया है कि इस रैकेट का संचालन कोयंबटूर से हो रहा था। गिरोह ने गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए भारतीय सेना, अमेरिकी दूतावास और विदेश मंत्रालय के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। ये वाहन अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के आरटीओ में फर्जी तरीके से रजिस्टर्ड किए गए थे।

इसके बाद इन गाड़ियों को एचएनआई (हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स), जिनमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल हैं, को बाजार से बेहद कम दामों पर बेचा गया। कई बार ये सौदे हवाला चैनलों के जरिए विदेशों से पैसों के लेन-देन के रूप में किए गए।

ईडी ने छापेमारी में फेमा की धारा 3, 4 और 8 के तहत गंभीर उल्लंघन के प्राथमिक प्रमाण पाए हैं। इनमें अवैध विदेशी मुद्रा लेनदेन और हवाला के जरिए अंतरराष्ट्रीय भुगतान शामिल हैं।

जांच एजेंसी अब इस रैकेट के पूरे मनी ट्रेल, लाभार्थियों के नेटवर्क और विदेशी मुद्रा की आवाजाही की गहराई से पड़ताल कर रही है।

इस ऑपरेशन के तहत कोच्चि, त्रिशूर, कोझिकोड, मलप्पुरम, कोट्टायम और कोयंबटूर में कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इनमें फिल्म कलाकार पृथ्वीराज, दुलकर सलमान और अमित चक्कलाकल के आवास और प्रतिष्ठान भी शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ वाहन मालिकों, ऑटो वर्कशॉप्स और व्यापारियों के यहां भी जांच की गई।

आगे की जांच जारी है और कई और खुलासे होने की संभावना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Oct 2025 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story