बिहार गया जिले में शांतिपूर्ण, स्वच्छ मतदान के लिए 17 अपराधियों को किया गया थाना बदर

बिहार गया जिले में शांतिपूर्ण, स्वच्छ मतदान के लिए 17 अपराधियों को किया गया थाना बदर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गया जिले में शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं पूरी पारदर्शिता के साथ-साथ भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। गया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि पूर्व की चुनाव अवधि में चुनाव कार्य में व्यवधान डालने वाले असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

गया, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गया जिले में शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं पूरी पारदर्शिता के साथ-साथ भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। गया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि पूर्व की चुनाव अवधि में चुनाव कार्य में व्यवधान डालने वाले असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 17 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 की धारा तीन के तहत आदेश पारित करते हुए उपरोक्त को थाना बदर किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें बोधगया क्षेत्र के महेश यादव और उमेश यादव को डोभी थाना क्षेत्र में बदर किया गया है, जबकि चंदौती थाना क्षेत्र के मनीष कुमार को डोभी थाना क्षेत्र में बदर किया गया है। चंदौती थाना क्षेत्र के यादवेन्दु यादव को बेलागंज थाना क्षेत्र में बदर किया गया है।

मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामबली यादव, सुदामा यादव, और पंकज दास को अलग-अलग थाना क्षेत्र में बदर किया गया है। इसके अलावा भी विभिन्न थाना क्षेत्र के लोगों को थाना बदर किया गया है। जिला पदाधिकारी ने आगे बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करने के लिए 114 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का नोटिस निर्गत किया गया है। ये लोग संबंधित थाना के माध्यम से संबंधित अपराधियों और आसामाजिक तत्वों को नोटिस दे रहे हैं। इसे लेकर आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।

इधर, गया जिले में मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जीविका दीदियों द्वारा एक व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को 11 नवंबर को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा।

इसके तहत स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा गांव की गलियों में रैली, रंगोली निर्माण और सामूहिक शपथ कार्यक्रम के माध्यम से लोकतंत्र के महत्व बताए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत स्वीप गतिविधियों को रचनात्मक रूप दिया गया, जिसमें मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली और प्रेरणादायक नारों के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Oct 2025 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story