'बिग बॉस 17': विक्की को लात मारने पर अंकिता के ससुर ने एक्ट्रेस की मां को किया फोन, प्रोमो में खुलासा

बिग बॉस 17: विक्की को लात मारने पर अंकिता के ससुर ने एक्ट्रेस की मां को किया फोन, प्रोमो में खुलासा
मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। 'बिग बॉस 17' में फैमिली वीक चल रहा है। इस कड़ी में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी सास की एक बात से दुखी होती दिखाई देंगी।

मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। 'बिग बॉस 17' में फैमिली वीक चल रहा है। इस कड़ी में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी सास की एक बात से दुखी होती दिखाई देंगी।

आने वाले एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के परिवारवाले शो में एंट्री करते नजर आएंगे।

अंकिता और विक्की की मां घर के अंदर उनसे मिलने आएंगी।

'बिग बॉस 17' के एक प्रोमो में विक्की की मां को अंकिता के साथ अकेले में कुछ समय बिताते हुए दिखाया गया है।

अपनी बातचीत के दौरान, वह कहती सुनाई दे रही हैं: "'जब तुमने विक्की को लात मारी थी, तो विक्की के पापा ने तुरंत तुम्हारी मां को कॉल करके पूछा था कि क्या आप भी अपने पति को ऐसे ही लात मारती थीं?"

अंकिता ने जवाब दिया: "मम्मी को कॉल करने की क्या जरुरत थी मेरी। मेरी मां अकेली है वहां, मेरे पापा की डेथ हुई है मम्मा। मेरे मम्मी-पापा को मत बोलो प्लीज।"

दूसरी तरफ, अंकिता लोखंडे की मां वंदना पंडित भी शो में आयीं। उन्होंने विक्की और अंकिता से नाराजगी जताते हुए कहा, ''तुम लोग वैसे नहीं दिख रहे, जैसे हो। बहुत ज्यादा लड़ते हुए दिख रहे हो।''

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Jan 2024 2:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story