राष्ट्रीय: बिजनौर में ट्रक और स्कूल बस की टक्कर में एक की मौत, 18 बच्चे घायल

बिजनौर में ट्रक और स्कूल बस की टक्कर में एक की मौत, 18 बच्चे घायल
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक निजी स्कूल की बस और एक ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत हो गई। जबकि, 18 अन्य बच्चे घायल हो गये।

बिजनौर, 15 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक निजी स्कूल की बस और एक ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत हो गई। जबकि, 18 अन्य बच्चे घायल हो गये।

बिजनौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि रानीपुर गांव के पास तेज गति से आ रही ट्रक और स्कूल बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बस चालक मनोज (40) की मौत हो गई। जबकि, 18 अन्‍य बच्चे घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि ट्रक और दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Feb 2024 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story