राष्ट्रीय: नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के जंगलों में लगी आग पर 18 घंटे बाद पाया काबू

नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के जंगलों में लगी आग पर 18 घंटे बाद पाया काबू
उत्तराखंड के जोशीमठ के पास सेलंग के जंगलों में लगी आग पर 18 घंटे बाद काबू पा लिया गया है।

जोशीमठ (उत्तराखंड), 3 जून (आईएएनएस)। उत्तराखंड के जोशीमठ के पास सेलंग के जंगलों में लगी आग पर 18 घंटे बाद काबू पा लिया गया है।

नगर क्षेत्र की सीमा से पहले महज दो किलोमीटर की दूरी पर वन विभाग की सेलंग झडकुला रिजर्व फॉरेस्ट संख्या एक के चीड़, देवदार, बांज, बुरांश के घने जंगलों में लगी आग से धुआं अब भी उठ रहा है, हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।

इस धुएं से स्थानीय लोगों और चार धाम यात्रा, हेमकुंड साहिब तीर्थ के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। राहत भरी खबर यह रही कि करीब 18 घंटे की जद्दोजहद के बाद आखिरकार वन कर्मियों, एसडीआरएफ, दमकल, जोशीमठ पुलिस और सेलंग गांव के ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से रविवार देर रात तक दावानल पर काबू पा लिया गया। धुएं का गुबार कम होने से नगरवासियों ने भी राहत की सांस ली है।

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के रिजर्व फॉरेस्ट कंपार्टमेंट वन सेलंग झड़कूला के जंगलों में पिछले 18 घंटे से धधक रहे दावानल के कारण धुएं का गुबार बद्रीनाथ हाई-वे तक पहुंच गया था जिसके कारण यात्री वाहनों को भी कुछ देर हाई-वे पर दोनो छोर पर रोके रखना पड़ा।

नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क सेलंग रिजर्व फॉरेस्ट संख्या एक के जंगलों में शनिवार देर शाम से धधकी आग पर काबू पाने के लिए डीएफओ नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क बी.वी. मर्तोलिया के दिशा-निर्देश में पार्क कर्मियों, एसडीआरएफ, पुलिस और दमकल विभाग की पूरी टीम रविवार देर रात तक लगातार आग पर काबू पाने में युद्ध स्तर पर जुटी रही। तेज हवाओं के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाई-वे के दोनों तरफ के चीड़ देवदार के जंगल भरी दोपहरी में धू-धू कर जलते नजर आए। साथ ही सड़क पर पत्थर गिरने के कारण पुलिसकर्मियों को हाई-वे पर वाहनों को एहतियातन कई बार रोकना पड़ा।

हाई-वे के ऊपर के जंगलों में लगी आग को तो बुझा लिया गया है, लेकिन निचले हिस्से में चीड़ के जंगल में आग अब भी धधक रही है। पार्क के अधिकारियों की मानें तो चीड़ के पिरुल की अधिकता वाले जंगल होने के कारण बड़ी मात्रा में धुएं के गुबार बनने से आग बुझाने में जुटे कर्मियों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Jun 2024 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story