मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स-सोने की तस्करी को बड़ा झटका; 18 करोड़ का माल जब्त, तीन गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स-सोने की तस्करी को बड़ा झटका; 18 करोड़ का माल जब्त, तीन गिरफ्तार
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर सीमा शुल्क अधिकारियों की सतर्कता ने एक बार फिर तस्करों को करारा झटका दिया। प्रोफाइलिंग के आधार पर तीन अलग-अलग मामलों में 17.939 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) और 225 ग्राम कच्चा सोना जब्त किया गया।

मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर सीमा शुल्क अधिकारियों की सतर्कता ने एक बार फिर तस्करों को करारा झटका दिया। प्रोफाइलिंग के आधार पर तीन अलग-अलग मामलों में 17.939 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) और 225 ग्राम कच्चा सोना जब्त किया गया।

जब्त किए गए सोने का कुल अवैध बाजार मूल्य 18 करोड़ रुपए से अधिक का है। तीन यात्रियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया।

5 नवंबर, 2025 तीन मामलों में कार्रवाई हुई। पहला मामला बैंकॉक से मुंबई की फ्लाइट से जुड़ा है। उड़ान संख्या एसएल 218 से बैंकॉक से मुंबई पहुंचे एक यात्री को प्रोफाइलिंग के दौरान रोका गया। सामान की गहन जांच में चेक-इन ट्रॉली बैग के अंदर छिपाए गए 5.922 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुए। इसका अवैध बाजार मूल्य लगभग 5.92 करोड़ रुपए आंका गया है। हाइड्रोपोनिक वीड, जो पोषक द्रव्यों में उगाई जाती है, अपनी उच्च शुद्धता के कारण युवाओं में लोकप्रिय है।

आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वह थाईलैंड से माल लाया था, जहां यह आसानी से उपलब्ध होता है। यात्री को तत्काल गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि ट्रॉली बैग के डबल बॉटम में नशीला पदार्थ छिपाया गया था, जो एक्स-रे से पकड़ा गया।

दूसरे मामले में चॉकलेट चिप्स में छुपाकर ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। उड़ान संख्या एआई 2338 से बैंकॉक से आने वाले दो यात्रियों के साथ हुई। जांच में उनके चेक-इन बैग से चॉकलेट और चिप्स के पैकेटों के अंदर 12.017 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया गया। इसका मूल्य 12.02 करोड़ रुपए है। तस्करों ने मिठाई और स्नैक्स के पैकेटों को खोखला कर नशीला माल भरा था, जो सामान्य जांच से बचने का प्रयास था। दोनों यात्रियों को एनडीपीएस के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।

तीसरा मामला दुबई से सोने की चूड़ियों की तस्करी से जुड़ा है। उड़ान संख्या एआई2202 पर सवार एक यात्री के खिलाफ हुई। तलाशी में उसके शरीर पर छिपी 24 कैरेट कच्ची सोने की आठ चूड़ियां (कुल 225 ग्राम) बरामद हुईं। इनकी कीमत 25.64 लाख रुपए है। तस्कर ने चूड़ियों को कमर पट्टी में बांध रखा था, जो स्कैनर से संदिग्ध लगी। आरोपी को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Nov 2025 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story