राजद एमएलसी कारी सोहैब का दावा, '18 नवंबर को तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री'

राजद एमएलसी कारी सोहैब का दावा, 18 नवंबर को तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल्स के बीच राजद की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। राजद के एमएलसी कारी सोहैब ने कहा है कि एग्जिट पोल के जरिए सत्ताधारी दल सिर्फ अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता ने स्पष्ट रूप से तेजस्वी यादव के नेतृत्व और रोजगार वाले विजन पर वोट किया है।

पटना, 12 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल्स के बीच राजद की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। राजद के एमएलसी कारी सोहैब ने कहा है कि एग्जिट पोल के जरिए सत्ताधारी दल सिर्फ अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता ने स्पष्ट रूप से तेजस्वी यादव के नेतृत्व और रोजगार वाले विजन पर वोट किया है।

कारी सोहैब ने आईएएनएस से कहा, "एग्जिट पोल के आंकड़े केवल दबाव की राजनीति हैं। ये लोग प्रशासन पर प्रेशर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के वक्त भी इन्होंने 400 सीटें जीतने का दावा किया था, लेकिन नतीजे सबके सामने हैं। बिहार की जनता अब झूठे दावों में नहीं आने वाली।"

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग इस बार बदलाव चाहते हैं। वे रोजगार, सिंचाई और दवाई जैसी बुनियादी जरूरतों की सरकार चाहते हैं। जनता ने तेजस्वी यादव के नाम पर वोट किया है। उन्हें भरोसा है कि तेजस्वी की सरकार ही बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर ईमानदारी से काम करेगी।

कारी सोहैब ने एग्जिट पोल को एनडीए की हार की बौखलाहट का परिणाम बताया।

उन्होंने कहा कि जब हार सामने दिख रही है, तो भाजपा और एनडीए बौखला गए हैं। इसलिए अब आंकड़ों का खेल खेला जा रहा है। लेकिन जनता ने इस बार साफ संदेश दे दिया है कि झूठ नहीं, काम चाहिए।

उन्होंने बताया कि जनता ने बदलाव के लिए घर से निकलकर वोट किया है। इतने बड़े स्तर पर वोटिंग सबूत है कि लोग बदलाव चाहते हैं। यह जनादेश तेजस्वी यादव के लिए है। हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि राजद और उसके सहयोगी दल इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेंगे। हमें 150 से ज्यादा सीटें मिलने का पूरा भरोसा है। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे और 18 नवंबर को तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Nov 2025 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story