राष्ट्रीय: नोएडा एफडीसीआई के सीओओ ने 19वीं मंजिल से कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

नोएडा  एफडीसीआई के सीओओ ने 19वीं मंजिल से कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोट्स बुलेवर्ड सोसाइटी में एक व्यक्ति ने 19वें फ्लोर से कूदकर खुदकुशी कर ली। गंभीर हालत में उसे जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई।

नोएडा, 15 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोट्स बुलेवर्ड सोसाइटी में एक व्यक्ति ने 19वें फ्लोर से कूदकर खुदकुशी कर ली। गंभीर हालत में उसे जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है।

दरअसल, नोएडा के सेक्टर-100 में बने लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में अमित गंडोत्रा (39) परिवार के साथ रहता था। वो फ्लैट नंबर-302, थर्ड फ्लोर, टावर नंबर-21 में रहता था। लोगों ने बताया कि करीब 9 बजे वो अपने फ्लैट से निकला और लिफ्ट से 19वें फ्लोर पर गया। वहां से उसने छलांग लगा दी।

अमित फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर काम करता था। इसके पहले वो कई मीडिया हाउस में बड़े पद पर अपनी सेवा दे चुका था। अमित शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है।

बताया गया कि हाल ही में उसने ये कंपनी ज्वाइन की थी। जमीन पर गिरने की आवाज आने पर मौके पर लोग एकत्रित हो गए। गार्ड ने परिजनों की सूचना दी। इसके बाद उसे घायल अवस्था में जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अमित ने यह कदम क्यों उठाया और इस तरीके से सुसाइड क्यों किया पुलिस इस मामले का पता लगाने में जुटी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Feb 2024 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story