स्वास्थ्य/चिकित्सा: कोविड-19 टीकाकरण का अचानक मृत्यु से कोई संबंध नहीं विशेषज्ञ

नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक में मई-जून माह के दौरान 20 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इनमें अधिकतर युवा थे, जिनकी उम्र 25 से 30 साल बताई जा रही है। अब इन मौतों को कोविड-19 की वैक्सीन से जोड़कर देखा जा रहा है। तरह-तरह की अफवाहों को चेन्नई स्थित राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान के निदेशक मनोज मुरहेकर ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण का अचानक मृत्यु से कोई संबंध नहीं है।
मनोज मुरहेकर ने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, "एक महत्वपूर्ण संदेश जो मैं देना चाहूंगा वह यह है कि हमारे अध्ययन से संकेत मिलता है कि कोविड-19 टीकाकरण का अचानक मृत्यु से कोई संबंध नहीं है। कर्नाटक के मामलों के बारे में जानकारी समाचार के माध्यम से मिली है। उन मौतों के बारे में जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद भी किसी फैसले पर हम जा सकते हैं।"
उन्होंने कहा कि अध्ययन के निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि कोविड-19 टीकाकरण का अचानक मृत्यु से कोई संबंध नहीं है। बल्कि, अध्ययन में तो टीकाकरण को अचानक मृत्यु से सुरक्षा प्रदान करने वाला पाया गया। अध्ययन में अचानक मृत्यु के अन्य जोखिम कारकों की भी पहचान की गई है, जैसे कि गंभीर कोविड-19 बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होना, मृत्यु से 48 घंटे पहले अत्यधिक शराब पीना, असामान्य शारीरिक परिश्रम और नशीली दवाओं का सेवन।
दूसरी ओर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इन मौतों को लेकर एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। इस समिति को 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
सिद्धारमैया ने कहा कि कुछ वैश्विक अध्ययनों में कोविड वैक्सीन और हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के बीच संभावित संबंध का जिक्र किया गया है, विशेष रूप से यह सवाल उठाया कि क्या वैक्सीन की जल्दबाजी में मंजूरी इसके लिए जिम्मेदार हो सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 July 2025 11:42 PM IST