टेलीविजन: 'बिग बॉस 19' अभिषेक बजाज के बाद नेहल ने अमाल मलिक से किया झगड़ा

रियलिटी शो ‘बिग बॉस-19’ में जमकर कंटेस्टेंट के बीच तकरार देखने को मिल रही है। कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा की बिग बॉस हाउस में तान्या मित्तल, जीशान कादरी और अभिषेक बजाज के बाद अब अमाल मलिक से झगड़ा दिखाई देने वाला है।

मुंबई, 15 सितंबर (आईएएनएस)। रियलिटी शो ‘बिग बॉस-19’ में जमकर कंटेस्टेंट के बीच तकरार देखने को मिल रही है। कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा की बिग बॉस हाउस में तान्या मित्तल, जीशान कादरी और अभिषेक बजाज के बाद अब अमाल मलिक से झगड़ा दिखाई देने वाला है।

इसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। इसमें कैप्टन अमाल मलिक नेहल को रसोईघर में खाना बनाने का टास्क देते हैं। नेहल ने इसे मान लिया, लेकिन कुछ ही देर में घर में खाने को लेकर झगड़ा होने लगा।

नेहल ने उनको दिन का नहीं रात का खाना बनाने की ड्यूटी देने का अनुरोध किया क्योंकि दोपहर में वो जिम में रहेंगी। नेहल ने कहा कि वो नीलम गिरी को ये टास्क दें, दोपहर का खाना वो बना लें और रात का खाना मैं बनाऊंगी।

अमाल ने उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया और नेहल को अपनी सौंपी गई जिम्मेदारी निभाने पर जोर दिया। नेहल मान तो गई लेकिन उसने दोपहर का खाना बनाने में देर कर दी। इससे घरवाले नाराज हो गए। सभी लोग जल्दी खाना देने की मांग करने लगे।

जब नेहल से घरवाले शिकायत करने लगे, तो उन्होंने इसके लिए अमाल मलिक को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया। उन्होंने बाद में अमाल मलिक को काफी भला-बुरा कहा और अपशब्द भी कहे। नेहल ने अमाल पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया।

नेहल शो की शातिर कंटेस्टेंट के तौर पर उभर रही हैं। वो शो में वुमन कार्ड खेलने से लेकर पीठ पीछे वार करने तक से पीछे नहीं हटती हैं। उनका खेल देखकर ऐसा लग रहा है कि वो शो में लंबे समय तक टिकेंगी।

यह शो जियो हॉटस्टार और कलर्स पर प्रसारित होता है। बिग बॉस-19 से हाल ही में कंटेस्टेंट नगमा बाहर हुई थीं। उनके जाने के बाद बिग बॉस के घर में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी ही रह गए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Sept 2025 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story